मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिवंगत विधायक जुबेर खान और पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा के पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अलवर/जयपुर, 16 सितंबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को रामगढ़ के दिवंगत विधायक जुबेर खान के अलवर स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके पुत्रों आदिल खान व आर्यन खान सहित अन्य परिजनों को सांत्वना दी। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री शर्मा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र स्वर्गीय विकेश कुमार शर्मा के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।