सीएम भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे। मुख्यमंत्री शर्मा प्रातः 11 बजे विशेष विमान द्वारा जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नाल एयरपोर्ट बीकानेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री नाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.30 बजे पूगल उपखण्ड की ग्राम पंचायत भानीपुरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शर्मा यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री भानीपुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ हेलीपैड पर उतरेंगे तथा दोपहर 2:15 से 2:45 तक सर्किट हाउस में ठहरेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री सांय 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सांय 5:30 बजे नाल एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।