लोगों का उत्साह और उमंग बता रही, राजस्थान में फिर से बीजेपी हैट्रिक लगाएगी : मुख्यमंत्री भजनलाल
जोधपुर, 19 अप्रेल (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह और उमंग है उससे लगता है कि इस बार फिर से राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी। आज प्रदेश के 12 जिलों में लोकसभा चुनाव चल रहे है। वे आज जोधपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए। वे जोधपुर में आईटीआई सर्कि ल रोड स्थित एक होटल में भाजपाई कार्यकर्ताओं के बैठक में हिस्सा लेने आए थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 12 लोकसभा चुनाव आज चल रहा है। जिस तरह से लोगों में उत्साह एवं उमंग है उससे यह सुनिश्चित है कि राजस्थान के लोग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बहुत बड़े बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाएंगे। यह कह सकते है कि राजस्थान हैट्रिक लगाएगा।
उन्होंने कहा कि 2014 में भी 25 सीट थी, 2019 में भी 25 थी और 2024 में भी बहुत बड़े बहुमत के साथ 25 सीट आने वाली है। उन्होंने पानी के मुद्दे पर कहा कि यह वर्ष पानी के लिए लिया है। जितनी भी लंबित योजनाएं है उन सभी योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम करेंगे। इस साल ईआरसीपी योजना, यमुना जल समझाौता, हिमाचल से पानी आगे लाना, पंजाव से आने वाली 15 किलोमीटर लंबी नहर जो कि कच्ची है उसे पूरा करना वह भी होगा। साथ ही नर्मदा को भी आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पानी के लिए राजस्थान के जो स्त्रोत है उनको भी बढ़ाया जाएगा। राजस्थान में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। हमारे लिए पहला मुद्दा पानी है फिर बिजली है। बिजली में भी हम राजस्थान का आत्मनिर्भर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पानी बिजली सभी को मिलेगी फिर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि उद्योग धंधे बढ़ सके।
एयरपोर्ट पर दुपट्टा पहना कर स्वागत :
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका भाजपाईयों ने खूब स्वागत करने के साथ दुषट्टा पहनाया। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेच, प्रवक्ता जगदीश धाणदिया सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।