मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सपरिवार इस्कॉन मन्दिर में किए दर्शन
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)।। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार रात्रि को मानसरोवर स्थित इस्कॉन मन्दिर में सपरिवार दर्शन किए और कृष्ण जन्मोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने मन्दिर में स्थित श्री श्री गिरिधारी दाऊजी सहित श्री श्री राधा मदनमोहन एवं श्री श्री गौर निताई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
शर्मा ने इस दौरान मन्दिर में हो रहे कीर्तन में हिस्सा लिया एवं वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से मिले। इससे पहले मुख्यमंत्री के मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर अध्यक्ष श्री पंचरत्नदास ने दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।