अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला भी रूकेगा ट्रैफिक सिग्नल पर

अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला भी रूकेगा ट्रैफिक सिग्नल पर
WhatsApp Channel Join Now


अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला भी रूकेगा ट्रैफिक सिग्नल पर


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला ट्रैफिक सिग्नल होने पर आम पब्लिक की तरह रुकेगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले से वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी के मूवमेंट के समय अक्सर जाम लगता था। ऐसे में गंभीर मरीजों को परेशानी होती है।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस महानिदेशक राजस्थान को फोन पर कहा कि उनके काफिले के सड़क पर चलने के दौरान ट्रैफिक को नहीं रोका जाए। पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री से मिले आदेश पर जयपुर पुलिस कमिश्नर को जानकारी दी।

इस पर जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर प्लान बनाने के लिए कहा है। उम्मीद है कि गुरुवार से मुख्यमंत्री का काफिला आम लोगों की तरह चलेगा। हालांकि सुरक्षा के लिए लिहाज से मुख्यमंत्री की गाड़ी के चारों तरफ सिक्योरिटी वाले चलेंगे।

पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने बताया कि उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आया था कि उनके सिटी में चलने के दौरान लोगों को परेशानी होती हैं। कई बार देखा गया है कि लोग अधिकांश समय में ट्रैफिक में फंस जाते हैं, इसलिए इस तरह का प्लान बनाया जाए। जिससे की वह सड़क पर निकले तो लोगों को परेशानी ना हो। मुख्यमंत्री के पास जानकारी है कि उनके सिटी में निकलने के दौरान ट्रैफिक को रोक दिया जाता हैं, जिससे लोगों को परेशानी होती है। कई बार एंबुलेंस के जाम में फंसने की फोटो पेपरों में छपती है, इस पर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी हमारी है। मुख्यमंत्री के काफिले में जो वाहन हैं और उन वाहनों पर जो पुलिस अधिकारी हैं, उनसे भी इस विषय में राय ली जाएगी। यह बात सही है कि राजस्थान में इस तरह का कल्चर नहीं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की मंशा आमजन को राहत देने की है तो इस पर काम होगा। मुख्यमंत्री के इस फैसले को लेकर इंटेलिजेंस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जयपुर पुलिस कमिश्नर एक बार चर्चा कर प्लान बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story