मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली दौरे पर, शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली दौरे पर, शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे
WhatsApp Channel Join Now


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली दौरे पर, शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली दौरे पर, शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे


जयपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री बनने का बाद शर्मा का यह पहला दिल्ली दौरा है। उनके साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी दिल्ली गए हैं। राज्य के तीनों नेता दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को गुलदस्ता भेंट कर चीफ रेजिडेंट कमिश्नर शुभ्रा सिंह ने स्वागत किया।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में राजस्थान के संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हो सकती है, जिसके बाद अगले सप्ताह तक राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाते समय में विमान में काम करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर फोटो शेयर किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा है- सजग व सशक्त म्हारौ नयो राजस्थान! 'आत्मनिर्भर राजस्थान' के संकल्प की सिद्धि व 'अंत्योदय' के प्रण की पूर्णता के लिए मैं निरंतर हर पल - हर क्षण निःस्वार्थ भाव से प्रदेशवासियों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story