प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ध्यान-साधना देश की सेवा और विश्व के कल्याण को समर्पित- भजनलाल शर्मा
जयपुर, 31 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान-साधना कर रहे हैं, उनका यह तप देश की सेवा और विश्व के कल्याण को समर्पित है। इसके परिणामस्वरूप मोदी जी नई ऊर्जा और नव संकल्प के साथ प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में नवभारत निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे।
शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प का सूर्योदय होगा और हमारा देश फिर से विश्व का सिरमौर बनेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 4 जून को 400 पार के साथ ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। यह कीर्तिमान मोदी जी की आध्यात्मिक भक्ति और शक्ति से बनेगा, क्योंकि उनका सम्पूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।