(अपडेट) मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा, श्रीनाथ जी एवं गिरिराज जी तलहटी मंदिर में दर्शन किए
भरतपुर/जयपुर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। भरतपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को पूंछरी का लौठा, गिरिराज जी तलहटी मंदिर, श्रीनाथ जी मंदिर एवं बयाना के झील का बाड़ा स्थित अपनी कुलदेवी कैला देवी मन्दिर में दर्शन किए।
मुख्यमंत्री शर्मा ने धर्मपत्नी गीता शर्मा के साथ दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश की ख़ुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने श्रीनाथ जी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया और उनसे आत्मीयतापूर्वक संवाद किया। मंदिर के पुजारी ने मुख्यमंत्री को गिरिराज जी की तस्वीर भी भेंट की।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अपने गृह क्षेत्र में जगह-जगह उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने माला पहनाकर तथा पुष्प-गुच्छ व शॉल आदि भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बहादुर सिंह कोली, शैलेश सिंह, नौक्षम चैधरी, पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, भरतपुर जिला कलेक्टर लोकबंधु, डीग जिला कलेक्टर शरद मेहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।