मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रोड शो मंगलवार को कोटा में
कोटा, 13 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को कोटा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करेंगे। कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत शाम 5 बजे थर्मल चौराहे पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वे कांग्रेस सरकार की सात गारंटी योजनाओं के बारे में जनसंवाद भी करेंगे। वे शाम 4 बजे से सूरजपोल गेट से रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे। मंगलवार प्रातः 11 बजे वे घटोत्कच्छ सर्किल एवं केशवपुरा चौराहे पर रामगंजमंडी एवं कोटा दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे।
मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को 5 साल रिपीट करने के लिए आम जनता में जबर्दस्त उत्साह है। मुख्यमंत्री सरकार की कल्याणकारी योजनाओ सहित सात गारंटी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी जनसभा में शामिल होंगे। इससे पूर्व सीएम अशोक गहलोत कोटा पहुंचकर घटोत्कच चौराहे और केशवपुरा चौराहे पर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे।
याद दिला दें कि कोटा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज मेहता एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा के हाल में भाजपा में शामिल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कोटा उत्तर में नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुये कुछ स्थानों पर सोमवार को कांग्रेस के झंडे के साथ काले झंडे भी लगाने का प्रयास किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि कोटा में हार के डर से मुख्यमंत्री गहलोत को शहर के चौराहों पर अलग-अलग आमसभाएं करनी पड रही है। शहर की आमजनता शहर के चौराहों पर कॉस्मेटिक सौंदर्यीकरण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अब एकजुट होकर मतदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।