कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा, बीकानेर-श्रीगंगानगर में बारिश
जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में गुरुवार को मौसम बदल गया। पाकिस्तान से लगती सीमा के क्षेत्रों में सुबह कुछ जगह हल्की बारिश हुई। श्रीगंगानगर में कोहरा भी छाया। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आए इस बदलाव का असर कल भी राज्य के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है। 11 नवंबर से प्रदेश में मौसम फिर साफ होगा। तापमान गिरने से हल्की सर्दी बढ़ेगी।
राज्य में आज सुबह बीकानेर से लगते बॉर्डर एरिया और श्रीगंगानगर के बज्जू, रावला क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। यहां सुबह से बादल छाए हुए है। बीकानेर, चूरू, जोधपुर, पाली में भी सुबह से मौसम बदला हुआ है। यहां बादल छाए हुए हैं। श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा भी रहा। कोहरा ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में रहा, जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम रही।
उत्तरी जिलों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के कारण आज और कल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर जिले में बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ हिमालय के तराई क्षेत्र में बर्फबारी भी अब शुरू हो गई है जिसके कारण प्रदेश में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव के साथ ही कार्तिक मास में सर्दी के तेवर तीखे होने की संभावना है। बीती रात जयपुर समेत कई जिलों में पारे में उतार चढ़ाव रहा। मैदानी इलाकों में सीकर 14 डिग्री तापमान के साथ बीती रात सबसे सर्द रहा। करौली 15.9, श्रीगंगानगर 15.5, संगरिया 15.9, भीलवाड़ा 16, और पिलानी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बीती रात जयपुर में पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात में हवा की गति में हुई बढ़ोतरी से सुबह मौसम का मिजाज सर्द रहा।
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली की तरफ से आ रही प्रदूषित हवा के कारण अब जिले में भी स्मॉग के कारण जहरीली हवा से लोग परेशान रहे। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से आज बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होने पर आगामी दिनों में पारे में भी गिरावट संभव है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में उत्तर भारत में जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। उससे पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी होगी। ये सिस्टम दीपावली बाद उत्तर भारत से आगे निकल जाएगा। इसके बाद उत्तर से हल्की सर्द हवा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आनी शुरू होगी। इससे इन जगहों पर रात के तापमान में गिरावट होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।