बादल अचानक आए और जमकर बरसे, तेज बारिश ने पूरे बीकानेर को पानी-पानी कर दिया
बीकानेर, 12 अगस्त (हि.स.)। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के ओरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं लेकिन बीकानेर का नाम इस सूची में नहीं था। सुबह से शाम तक बारिश नहीं हुई, लेकिन पांच बजे बादल अचानक आए और जमकर बरसे। बीकानेर शहर में अर्से बाद तेज बारिश ने पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया। शहर के भीतरी क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई है। इससे पहले मौसम विभाग ने बीकानेर को यलो अलर्ट की लिस्ट में डाला था।
बीकानेर में बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद करीब आधे घंटे तक अनवरत चलता रहा। जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट, शहर के भीतरी क्षेत्र में भी तेज बारिश हुई। बीकानेर के निकटवर्ती झुंझुनूं, चूरू, नागौर में एक बार फिर तेज बारिश की उम्मीद है। बीकानेर में 14 अगस्त को तेज बारिश की आशंका जताते हुए ओरेंज अलर्ट दिया गया है।
बीकानेर में अधिकतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से बढ़कर अब 36 डिग्री सेल्सियस हो गया है। ये सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है। पिछले दिनों हुई बारिश का असर अब तक देखने को मिल रहा है। बीकानेर में न्यूनतम तापमान सामान्य रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।