सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छता रैली एवं विशेष सफाई अभियान

WhatsApp Channel Join Now
सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छता रैली एवं विशेष सफाई अभियान


सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छता रैली एवं विशेष सफाई अभियान


जयपुर, 5 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर आयुक्त के निर्देश अनुसार टीम की ओर से सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को कूंडा बस्ती, झालाना क्षेत्र में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रैली के दौरान बच्चों ने स्वच्छता संबंधी नारों और रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से आमजन को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ एवं रोग मुक्त बनाए रखने के लिए प्रेरित करना रहा।

इस अवसर पर बच्चों को हैंड वॉश की सही विधि, व्यक्तिगत स्वच्छता तथा साफ-सफाई से जुड़ी दैनिक आदतों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वयं स्वस्थ रहें और अपने परिवार व समुदाय को भी स्वच्छता का महत्व समझा सकें।

रैली के साथ-साथ कूंडा बस्ती क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत गलियों, सार्वजनिक स्थलों और बस्ती के आस-पास के क्षेत्र में गहन सफाई की गई।

इसके अतिरिक्त, नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा सफाई व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए जोनवार रूप से ड्राइवरों और हेल्परों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में सफाई कर्मचारियों को वेस्ट सेग्रीगेशन (कचरे की छंटाई), स्वास्थ्य सुरक्षा और कार्यस्थल पर आवश्यक सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story