भारतीय हस्तकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान में हुआ स्वच्छता शपथ ग्रहण का आयोजन
जोधपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय हस्तकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर में मंगलवार काे समस्त छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान 4.0” की शपथ ली।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. शिवज्ञानम के. जे. ने छात्रों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
वरिष्ठ व्याख्याता विक्रम सिंह ने छात्रों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमें स्वच्छता के महत्व को समझने और अपने दैनिक जीवन में इसको लागू करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि संस्थान आज से 1.5 माह तक स्वच्छता अभियान चलाएगा, जिसमें सभी छात्र और कर्मचारी अपने आसपास के क्षेत्रों की पहचान करेंगे और उन्हें स्वच्छ करेंगे। इस दौरान छात्र और कर्मचारी स्वच्छ किए गए क्षेत्रों की तस्वीरें साझा करेंगे। इस अवसर पर जूनियर व्याख्याता मनीष माथुर और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी छात्रों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वच्छता के प्रति सजग किया।
संस्थान के सभी छात्रों ने स्वच्छता शपथ लेते हुए कहा है कि वे न केवल अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे और अपने पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के लिए काम करेंगे। इस शपथ के माध्यम से संस्थान के सभी छात्र और कर्मचारी स्वच्छता के लिए काम करने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।