हेरिटेज निगम की ओर से मनाया जल महल की पाल पर स्वच्छता पतंग महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
हेरिटेज निगम की ओर से मनाया जल महल की पाल पर स्वच्छता पतंग महोत्सव


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की ओर से स्वच्छता पतंग महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को जल महल की पाल पर किया गया। इस दौरान हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव और निगम अधिकारियों ने स्वच्छता के स्लोगन वाली पतंगे उड़ाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया, साथ ही हेरिटेज निगम की ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी के कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने के मुहिम की शुरुआत भी की। इस दौरान महापौर ने बताया कि जिस तरह हम पतंग को आसमान में उड़ाकर अन्य पतंगों के पेच काटते है, उसी तरह हमें स्वच्छता रूपी पतंग से गंदगी और कचरे की पतंग को काटना है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को नंबर वन बनाना है। कार्यक्रम में महापौर कुसुम यादव ने स्वच्छता प्रहरी और देशी विदेशी पर्यटकों को कपड़े थैले, पतंग और डोर का वितरण भी किया।

वहीं कार्यक्रम में कैलीग्राफी आर्टिस्ट ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी ने आमजन को कपड़े के थैले के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिए मुहिम भी शुरू की। ब्रांड एंबेसडर गौरी माहेश्वरी ने बताया कि वे इस मुहिम को प्रदेश भर में चलाएंगी और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक करेंगी। महापौर कुसुम यादव, आयुक्त अरुण हसीजा और अन्य निगम पार्षदों ने कपड़े पर लिखे स्वच्छता के स्लोगन वाले थैले और पतंग का विमोचन किया और आमजन को थैला वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के शपथ दिलाई। वहीं, महापौर कुसुम यादव ने निगम के स्वच्छता प्रहरियों को पतंग और चरखे का वितरण भी किया।

पतंग महोत्सव की शुरुआत करते हुए महापौर कुसुम यादव ने आसमान में मांजे से पतंग भी उड़ाई और जमकर पेच काटे। इस दौरान निगम अधिकारी और पार्षदों के बीच भी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतंग महोत्सव में देशी विदेशी पर्यटक, स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद भूपेंद्र मीणा, मनोज मुद्गल, मानक शर्मा, महेंद्र पहाड़िया, उत्तम शर्मा, दशरथ सिंह सहित अन्य पार्षद और निगम अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story