जल महल का सफाई अभियान, निगम ने निकाला तीन ट्रॉली कचरा

WhatsApp Channel Join Now
जल महल का सफाई अभियान, निगम ने निकाला तीन ट्रॉली कचरा


जल महल का सफाई अभियान, निगम ने निकाला तीन ट्रॉली कचरा


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की ओर से जल महल एवं मानसागर झील क्षेत्र में वृहद सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नावों के जरिए झील में जमा प्लास्टिक सामग्री, थर्माकॉल और अन्य कचरे को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक तीन ट्रैक्टर-ट्रोली कचरा निकाला जा चुका है। नाव में तैनात आधा दर्जन सफाईकर्मी लगातार झील की सतह और किनारों की सफाई कर रहे हैं। निगम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा ने बताया कि मानसागर में लगातार सफाई कार्य और रंग रोगन कार्य चल रहा है और आने वाले दिनों में इसे और व्यापक किया जाएगा, ताकि पर्यटकों के लिए जल महल क्षेत्र को स्वच्छ और आकर्षक रूप प्रदान किया जा सके। पर्यटक सीजन को देखते हुए झील और पाल दोनों जगह विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही पाल पर लगी जालियों की मरम्मत और रंग-रोगन का कार्य भी तेज गति से किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story