स्वच्छता अभियान के तहत दो किलोमीटर में सफाई में इकट्ठा किया 12 टन कचरा
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की ओर से 10 दिन-10 स्थल महासफाई अभियान के तहत सोमवार को व्यापक स्तर पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में सफाई कर कुल 12 टन कचरा एकत्रित किया गया। मात्र तीन घंटे में सफाई कर्मचारियों ने कई क्षेत्रों की तस्वीर बदल दी।
नगर निगम जयपुर के आदर्श नगर जोन में कबाड़ी वालों के रास्ते पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर हार्डवेयर दुकान द्वारा रखे गए लोहे के गेट से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया। साथ ही संबंधित दुकान पर 5000 का मौके पर ही चालान किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पीआईयू टीम मौके पर उपस्थित रही। जोन में 100 मीटर क्षेत्र की सफाई कर 300 किलो कचरा एकत्रित किया गया। स्वच्छता के अभियान को देखकर वहां से गुजर रहे एक विदेशी पर्यटक ने भी इस स्वच्छता महा अभियान की तारीफ की और कहा कि सभी को जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर करने के लिए प्रयास करना चाहिए। हवामहल जोन (पुराना वार्ड संख्या-01, नवीन वार्ड संख्या-149) में स्टेडियम से बंद तालाब रोड तक विशेष सघन सफाई अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र की गलियों, सड़कों, फुटपाथों, नालियों एवं ओपन डिपो में झाड़ू लगाकर कचरे को हाथगाड़ी व स्वच्छता रथ के माध्यम से उठाया गया। ब्लॉक नालियों की गहन सफाई कर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र खराडिय़ा, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आमेर जोन में 200 मीटर क्षेत्र की सफाई कर 300 किलो कचरा एकत्रित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

