जयपुर शहर में मंगलवार से सफाई व्यवस्था का काम होगा सकता है ठप 

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर शहर में मंगलवार से सफाई व्यवस्था का काम होगा सकता है ठप 


जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में मंगलवार से नगर निगम के सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार कर्मचारी अपने-अपने वार्ड कार्यालयों में हाजिरी लगाने के बाद हेरिटेज निगम मुख्यालय पहुंचेंगे। वहां आयोजित सभा में हड़ताल की रूपरेखा तय करेंगे। सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज होकर संयुक्त वाल्मिकी एवं सफाई श्रमिक संघ ने यह ऐलान किया है। इस सामूहिक अवकाश में स्थाई कर्मचारियों के अलावा अस्थायी कर्मचारियों से भी कम बंद रखने का आह्वान किया है। इसके चलते मंगलवार जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था का काम प्रभावित रहेगा। वहीं कचरा डिपो से कचरा उठाने और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम भी प्रभावित रहेगा।

संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि भर्ती में इस बार अभ्यर्थियों से अनुभव प्रमाण पत्र सहित उस प्रमाण पत्र में नगर निगम के अधिकारियों के साइन मांगे है, लेकिन पिछले कुछ समय से नगर निगम प्रशासन के अधिकारी वाल्मिकी समाज से जुड़े अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र पर साइन नहीं कर रहे। जबकि उनके प्रमाण पत्रों को नगर निगम के सीएसआई सत्यापित करके दे रहे है।

डंडोरिया ने आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी केवल गैर वाल्मिकी समाज के अभ्यर्थियों के ही प्रमाण पत्रों पर साइन कर रहे है। इस कारण हमारे समाज के अभ्यर्थियों में आक्रोश है।

गौरतलब है कि जयपुर समेत राजस्थान की सभी नगरीय निकायों में 23 हजार 820 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए सरकार ने आवेदन मांगे है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 नवंबर है। ये दूसरा मौका था, जब पिछले दिनों सरकार ने आवेदन की आखिरी तारीख को 7 दिवस के लिए बढ़ाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story