विधायक रफीक खान के इशारों पर हुआ निगम टीम पर हमला : गोपाल शर्मा

विधायक रफीक खान के इशारों पर हुआ निगम टीम पर हमला : गोपाल शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
विधायक रफीक खान के इशारों पर हुआ निगम टीम पर हमला : गोपाल शर्मा


जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। हेरिटेज नगर निगम की ओर से बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान हुए हमले की सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये सब विधायक रफीक खान के कहने से हुआ है। 6 मार्च को हुए निगम की साधारण सभा में विवाद में रफीक खान ने साफ – साफ अंगुली दिखाकर धमकी दी थी की, गतिविधि एरिया में कोई बाधा डालेगा तो उसकी दुर्गति की जाएगी। ये बात सही साबित हुई। बुधवार को हरिटेज निगम ने सिविल लाइंस, आदर्श नगर जोन, किशन पोल, हवामहल – आमेर सहित 35 बिल्डिंगों पर कार्रवाई की। इस दौरान आदर्श नगर जोन के भौमियां में बकाया वसूल करने गई नगर टीम पर हमला किया गया। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। वहीं प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि इस मामले पर संजीदगी से कार्रवाही की जाए।

विधायक गोपाल शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक रफीक खान जयपुर को मिनी पाकिस्तान बनने पर आतुर हैं और वह जयपुर का जिन्न बनना चाहते हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story