पाक विस्थापितों को शीघ्र नागरिकता देने के लिए जिलों में विशेष नागरिकता कैम्प आयोजित करेंगे -चिकित्सा मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
पाक विस्थापितों को शीघ्र नागरिकता देने के लिए जिलों में विशेष नागरिकता कैम्प आयोजित करेंगे -चिकित्सा मंत्री


जयपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर हर महीनें विशेष नागरिकता कैम्प आयोजित कर पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलेक्टरों को निर्देश दे दिये गए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृह मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पाक विस्थापितों को जल्द से जल्द नागरिकता देने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं बांगलादेश के अल्पसंख्यक विस्थापितों को देश की नागरिकता देने के लिए नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। इसके अलावा नागरिकता प्रमाणपत्र देने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2016 से वर्ष 2024 तक 2 हजार 329 पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान की गई है। राज्य में इस समय कुल 1 हजार 566 आवेदन लंबित हैं। इनमें से 300 में इंटेलीजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने कहा कि जिलों मे विशेष नागरिकता कैम्प आयोजित पात्र आवेदकों को नागरिकता प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे।

इससे पहले विधायक रविन्द्र सिंह भाटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा में विगत 05 वर्षों में पाक विस्थापितों को नागरिकता प्रदान करने संबंधी कुल 373 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 84 आवेदन निस्तारित किये गये तथा 289 आवेदन लंबित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story