संदिग्ध की तलाश में आई सीआईडी टीम को घेरकर लाठी-सरियों से पीटा, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश

संदिग्ध की तलाश में आई सीआईडी टीम को घेरकर लाठी-सरियों से पीटा, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश
WhatsApp Channel Join Now
संदिग्ध की तलाश में आई सीआईडी टीम को घेरकर लाठी-सरियों से पीटा, गाड़ी को आग लगाने की कोशिश


भरतपुर, 4 मई (हि.स.)। जिले के भुसावर में शनिवार को सीआईडी स्पेशल ब्रांच की टीम को बंधक बनाकर मारपीट की गई। संदिग्ध आरोपित को पकड़ने सादा कपड़ों में पहुंची टीम की गाड़ी को आरोपित के परिजन और ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर लिया। फिर लाठी-सरियों से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने गाड़ी को आग लगाने का प्रयास किया। हालात देखकर घबराई टीम ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया तो लोग सामने खड़े हो गए और घेरकर टीम पर ताबड़तोड़ वार किए। काफी देर तक मिन्नतें करने के बाद मामला शांत हुआ। टीम में शामिल चार सदस्यों में से एक का सिर फूट गया और वहीं एक घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर भुसावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीआईडी की टीम को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। मामले में पुलिस ने आरोपित के घर से एक महिला को हिरासत में लिया है।

भुसावर थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि पथैना गांव में भरतपुर जोन की सीआईडी स्पेशल ब्रांच किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में गई थी। सीआईडी की टीम ने मौके से संदिग्ध को पकड़ लिया था। लेकिन आरोपित के परिजन और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने सीआईडी के कब्जे से आरोपित को छुड़ा लिया। इससे आरोपित मौके से फरार हो गया। फिर ग्रामीण और परिजनों ने टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सीआईडी के कर्मचारियों का मेडिकल करवाया गया है। मामला दर्ज कानूनी कार्यवाही की जाएगी। टीम सीआईडी एसबी जोन भरतपुर के निरीक्षक रूप नारायण मीणा के नेतृत्व में आई थी। इसमें एक उपनिरीक्षक, दो कांस्टेबल और एक ड्राइवर था। इसमें एक कांस्टेबल और ड्राइवर को चोट लगी है, जिनका मेडिकल करवाया गया है। आरोपित मारपीट करने के बाद से फरार हैं। हालांकि आरोपित के परिजनों को हिरासत में लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story