चूरु : तीन कांग्रेस, एक भाजपा और एक बसपा की झोली में, भाजपा के दिग्गज राजेंद्र राठौड़ हारे
चूरु, 3 दिसंबर (हि.स.)। जिले की 5 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। चूरू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने 6874 वोट से जीत दर्ज की है। वहीं रतनगढ़ सीट से कांग्रेस के पूसाराम गोदारा ने भाजपा के अभिनेष महर्षि को 29663 वोट से हराया। सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल 2453, सरदारशहर से कांग्रेस प्रत्याशी 22332 वोट से जीते हैं। तारानगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बुडानिया ने पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ को 10345 वोट से हराया। सादुलपुर सीट से बसपा प्रत्याशी मनोज न्यांगली ने 2574 वोट से जीत दर्ज की है।
हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।