मसीही समाज ने मनाया गुड फ्राइडे

मसीही समाज ने मनाया गुड फ्राइडे
WhatsApp Channel Join Now
मसीही समाज ने मनाया गुड फ्राइडे


जोधपुर, 29 मार्च (हि.स.)। विश्व को दया और प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु यीशु का पुण्य बलिदान दिवस गुड फ्राइडे मसीही समाज की ओर से शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गिरजाघरों में जहां धर्मगुरुओं ने प्रार्थना व आराधना की वहीं युवाओं ने रक्तदान किया।

शहर में मसीही समाज की ओर से दुख भोग सप्ताह (होली वीक) के तहत प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाए जाने का दिवस गुड फ्राइडे आज मनाया गया। इस उपलक्ष में जोधपुर क्रिश्चियन सोसायटी की ओर से रेजिडेंसी रोड स्थित सेवंथ डे एडविटिस्ट चर्च में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 112 यूनिट रक्तदान किया गया। मसीह समाज में मान्यता है कि ईसा मसीह ने इस दिन हमें हमारे पापों से बचाने के लिए क्रूस पर अपना रक्त बहाया था ताकि हम सुरक्षित रह सकें। इसी तर्ज पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में धर्मगुरुओं ने भी रक्तदान कर युवाओं को प्रोत्साहित किया। शिविर का प्रारम्भ धर्मगुरुओं ने प्रार्थना से की। इसके अलावा शहर में स्थित सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना-आराधना का दौर भी चला। एसएम चर्च एवं आराधनालय में गुड फ्राइडे की आराधना दोपहर में की गई। साथ ही उपवास रखने वाले समाजबंधुओं के उपवास भी खुलवाए गए। गौरतलब है कि गुड फ्राइडे दुनियाभर में मसीह समाज के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन प्रभु यीशु मसीह को निर्दोष होते हुए भी सलीब पर चढ़ाया गया था। प्रभु यीशु मसीह के सलीब पर रक्त बहाने और असहनीय पीड़ा सहने की इस घटना की स्मृति मे ही जोधपुर क्रिश्चियन सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story