कृषि उपनिदेशक पर भड़के केंद्रीय मंत्री चौधरी, कहा- खुद को नहीं मालूम, जनता को क्या बताओगे?

कृषि उपनिदेशक पर भड़के केंद्रीय मंत्री चौधरी, कहा- खुद को नहीं मालूम, जनता को क्या बताओगे?
WhatsApp Channel Join Now


कृषि उपनिदेशक पर भड़के केंद्रीय मंत्री चौधरी, कहा- खुद को नहीं मालूम, जनता को क्या बताओगे?


बाड़मेर, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने स्कीम की जानकारी ना होने के चलते कृषि उपनिदेशक गोपाल कुमावत को जमकर लताड़ लगाई। मंत्री ने कहा कि जब आपको ही स्कीम के बारे में मालूम नहीं है तो जनता को क्या बताओगे। बिना लेटर पढ़े यहां आकर खड़े हो जाते हो। उन्होंने मंच से फटकार लगाते हुए कहा कि अब ऐसे नहीं चलेगा, पिछली सरकार में बहुत भाग लिए काम से। अब काम करना पड़ेगा। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर आया। वीडियो बाड़मेर जिले के चौहटन मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसी दौरान वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते चौहटन आए थे। यहां वे जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की कृषि स्कीमों के बारे में बता रहे थे। यहां चौहटन के कृषि उपनिदेशक गोपाल कुमावत भी मौजूद थे। इसी दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने उन्हें ड्रोन खरीद के लिए सब्सिडी के बारे में मंच से खड़े होकर पूछा। कुमावत सब्सिडी का सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद मंत्री चौधरी भड़क गए। केंद्रीय कृषि मंत्री चौधरी ने कहा कि जो अधिकारी अपनी फील्ड की जानकारी नहीं रखता, मैं नहीं समझता कि वो अधिकारी अपना काम ठीक ढंग से कर रहा है। जनरल आदमी ड्रोन लेना चाहता है तो सब्सिडी 40 प्रतिशत तक है। अगर एससी-एसटी या महिलाएं अपने नाम से ड्रोन लेना चाहती है तो उसकी सब्सिडी 50 फीसदी है। कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को खरीदी पर 75 फीसदी तक छूट है। जब आपको स्कीम के बारे में भी ध्यान नहीं है तो यूं ही बैठे हो यहां पर।

मंत्री ने अधिकारी को कहा कि बिना पढ़े यहां पर आकर खड़े हो जाते और कहां है पत्र लाकर बताओ। ऐसे नहीं चलेगा। आप अपनी जिम्मेदारी से इतने दिन भाग गए कोई बात नहीं सरकार दूसरों को थी। उस सरकार का किसानों के कल्याण करने का उद्देश्य ही नहीं था। लेकिन अब नहीं चलेगा। स्कीम नीचे जनता तक पहुंचनी चाहिए। खुद को ही पता नहीं है और यहां पर आकर बैठ गए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story