पुलिस को देख कर भागे युवकों से पकड़ी दो किलो से ज्यादा अफीम

पुलिस को देख कर भागे युवकों से पकड़ी दो किलो से ज्यादा अफीम
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस को देख कर भागे युवकों से पकड़ी दो किलो से ज्यादा अफीम


चित्तौड़गढ़, 22 जून (हिस)। जिले के चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान दो किलो 110 ग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों ही आरोपित पुलिस को देख कर भागे, जिस पर संदेह हुआ। पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो इनके कब्जे से अफीम बरामद हो गई।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चंदेरिया थानाधिकारी धर्मराज मीना मय टीम के गश्त में निकले थे। इसी दौरान रोलाहेडा पुलिया के पास भीलवाडा हाईवे रोड से गुजरते दो व्यक्ति नजर आए। पुलिस को देख कर इन्होंने भागने का प्रयास किया। इनकी गतिविधि संदिग्ध होने पर उन्हें रोक कर पूछताछ कर तलाशी ली गई। इस पर दोनों के कब्जे से कुल दो किलो 110 ग्राम अवैध अफीम मिली। इसे जब्त कर आरोपित चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में आने वाले पाछुन्दा निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र शम्भूलाल प्रजापत व बलवन्तनगर थाना बेगूं निवासी शोभालाल पुत्र नानालाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। इस पर चंदेरिया थाने पर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story