सीमेंट की आड़ में परिवहन कर रहे तीन करोड़ रुपये मूल्य का डोडा चूरा पकड़ा
चित्तौड़गढ़, 8 दिसम्बर (हि.स.)। जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रेलर में अवैध रूप से सीमेंट की आड़ में परिवहन किया जा रहा 17 क्विटंल 43 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा पकड़ा। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडा चूरा का अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने सीमेंट के कट्टो से भरे ट्रेलर के बीच डोडा चूरा को छिपा कर ट्रेलर चालक को दिया था।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व परिवहन एवं भण्डारण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के तहत कार्यवाही की। निंबाहेड़ा सदर सीआई वीरेंद्रसिंह ने मय टीम के वण्डर चौराया पर नाकाबन्दी की। इस दौरान नीमच की तरफ से एक ट्रेलर आता हुआ नजर आया, जिसे रुकवाया। ट्रेलर के अन्दर वण्डर सीमेन्ट के कट्टे भरे हुवे मिले। सीमेन्ट के कुछ कट्टो को हटा कर देखा तो प्लास्टिक के काले कट्टे पडे़ हुये नजर आये। तलाशी ली तो इसमें डोडा चूरा मिला। चालक व इसके साथी ने बताया कि धीनवा निवासी संजय पुत्र हरलाल भारद्वाज सीमेन्ट के साथ डोडा चुरा भरा हुआ ट्रेलर बोराखेड़ी चौराया पर लाकर दिया था। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे संजय भारद्वाज डिटेन किया व मौके पर लेकर आए। डिटेन किए संजय भारद्वाज से पूछताछ व अनुसंधान किया गया। संजय ने डोडा चूरा ट्रेलर में सीमेंट के साथ भर कर देना बताया। ट्रेलर को नियमानुसार चैक किया तो 88 कट्टो में 17 क्विटंल 43 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा चुरा पाया गया। पुलिस ने चालक चित्तौड़गढ के भदेसर थाना क्षेत्र में स्थित गाडरीयो की ढाणी निवासी भैरूलाल पुत्र रामलाल गायरी व उसके साथी उदयपुर के भीण्डर थाना बड़गांव निवासी उंकार लाल पुत्र भैरू लाल गायरी को तथा सदर निम्बाहेड़ा थाना धीनवा निवासी संजय पुत्र हरलाल भारद्वाज को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से डोडा की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
हिन्दुस्तान समाचार/अखिल/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।