नीति आयोग की आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की डेल्टा रैंकिंग जारी, निंबाहेड़ा देश के दूसरे तो प्रदेश में पहले पायदान पर

WhatsApp Channel Join Now
नीति आयोग की आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की डेल्टा रैंकिंग जारी, निंबाहेड़ा देश के दूसरे तो प्रदेश में पहले पायदान पर


चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त (हि.स.)। देश में सात जनवरी 2023 को दिल्ली में मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में आशान्वित ब्लॉक कार्यकम शुरू करने की घोषणा की थी। इसके अंतर्गत सम्पूर्ण भारत से 500 ऐसे ब्लॉक का चयन किया गया जो अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत जिनकी प्रगति विभिन्न पैमानों पर राज्य औसत और राष्ट्रीय औसत से कम थी। हाल ही में संकेतकों में प्रगति के आधार पर नीति आयोग द्वारा जारी की गई आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम डेल्टा रैंकिंग में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा ब्लॉक ने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार करते हुए 500 चयनित ब्लॉक में से राजस्थान में प्रथम व भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। ब्लॉक स्तरीय टीम व ब्लॉक स्तर पर समस्त विभागों के समन्वय एवं सतत प्रयास तथा जिला कलक्टर आलोक रंजन के समय समय पर दिए गए निर्देशों से निम्बाहेडा ब्लॉक को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।

जानकारी में सामने आया कि पूर्व में आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की शुरूआत में ब्लॉक निम्बाहेड़ा का राष्ट्रीय स्तर पर 500 में से 226 वां एवं राज्य स्तर पर 27 में से 17वां स्थान था। इस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विशेष ध्यान केन्द्रित कर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत ब्लॉक निम्बाहेड़ा के सभी अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर बुला कर विभिन्न मापदंडों के बारे में जानकारी ली। हर सप्ताह रिपोर्ट्स का अवलोकन करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप बना कर आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली गई। इसके अंतर्गत हर पखवाडे जिला कलक्टर ने निम्बाहेडा ब्लॉक के सभी अधिकारियों की बैठक लेकर इसमें उन संकेतको, जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है उनकी प्रगति बढाने के लिए स्वयं के विचार एवं अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्णय लिए। स्वयं जिला कलक्टर ने ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने विभिन्न एनजीओ एवं निम्बाहेडा क्षेत्र में कार्यरत सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर के तहत सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं विकास अधिकारी निम्बाहेडा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिन संकेतको पर प्रगति धीमी चल रही है उन्हें कार्यालय में समय-समय पर बुलाया। साथ ही जिन संकेतक में प्रगति कम चल रही है उनके प्रगति बढ़ाने एवं समाधान के लिए विचार विमर्श किया था।

नियुक्त किए ग्राम पंचायत एंबेसेडर

निंबाहेड़ा ब्लॉक की सभी 37 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत एंबेसेडर की नियुक्ति की गई। सांकेतिक रूप से सम्पूर्णता अभियान के लोगो सहित टी शर्ट देकर एंबेसेडर को आशान्वित ब्लॉक की प्रगति के लिए प्रेरित किया गया। चिकित्सा विभाग के संकेतको में बिनोत्ता सेक्टर की प्रगति कम पाए जाने पर कार्मिकों को नोटिस दे कार्मिक बदलने की भी कार्रवाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story