बांग्लादेश में हिंदूओं की सुरक्षा को लेकर उठाएं कड़े कदम, चित्तौड़ विधायक ने पीएम व गृहमंत्री को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदूओं की सुरक्षा को लेकर उठाएं कड़े कदम, चित्तौड़ विधायक ने पीएम व गृहमंत्री को लिखा पत्र


चित्तौड़गढ़, 10 अगस्त (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे जघन्य अत्याचार चिंता जताई है। साथ ही इसके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने व हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

विधायक आक्या ने पत्र के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में लोकतंत्र की हत्या की गई है। वहां लोकतांत्रिक रूप से जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का तख्ता पलटते हुए जमात समर्थित उग्रवादी संगठन ने देश पर कब्जा कर लिया है। इस उग्रवादी संगठन द्वारा वहां अल्पसंख्यक हिंदूओं के विरूद्ध सोची समझी साजिश के तहत अत्याचार किये जा रहे है। हिंदू पुरुषों का नरसंहार किया जा रहा है। हिंदू महिलाओं व बच्चियों के साथ इंसानियत की हद पार करते हुए ऐसे अमानवीय, वहशीपन के कृत्य किये जा रहे है, जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती है। इन कृत्यों के वीडियो बना कर उन्हे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। अनेक हिंदू मंदिरों में तोड़ फोड़ की गई है तथा अनेक हिंदूओं के मकानों को आग के हवाले कर दिया गया है। समूचे बांग्लादेश में कानून का राज समाप्त हो गया है तथा इन उग्रवादियों को रोकने वाला कोई नहीं है। आक्या ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदूओं के साथ किए जा रहे ऐसे अमानवीय कृत्य से भारत के हिंदूओं का खुन खोलने लगा है। बांग्लादेश का अल्पसंख्यक हिंदू अश्रुपूर्ण नजर से बड़ी आस के साथ भारत की तरफ देख रहा है। हमें हमारे हिंदू भाई, बहनों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करनी होगी। बांग्लादेश के हिंदूओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को आवश्यक सख्त कदम उठाने चाहिए। इस बाबत बांग्लादेश की सेना के सर्वोच्च कमान को हिंदूओं को सुरक्षा प्रदान करने अन्यथा अंजाम भुगतने का सख्त संदेश देना चाहिए। देश में सीएए को जल्द लागू करते हुए हमें हमारे हिंदू भाईयों, बहनों को भारत में आने की स्वीकृति प्रदान करने व नागरिकता प्रदान करने की पहल करनी चाहिए। साथ ही देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर खदेड़ना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story