राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश-कोहरे के बाद बढ़ी ठिठुरन
जयपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और घने कोहरे का दौर जारी है। जयपुर जिले समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में सुबह हुई बारिश से लोग घरों में दुबके रहे। मौसम विभाग ने अगले एक दो दिन बारिश और कोहरा छाए रहने व सर्दी के तेवर तीखे रहने की संभावना है। अगले सप्ताह से प्रदेशभर में पारे में गिरावट होने और कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के जम्मू कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, पंजाब पर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हुआ है, जिससे चक्रवर्ती हवाओं का सिस्टम विकसित हुआ है। इस सिस्टम का असर एक-दो दिन में खत्म होने की संभावना है। इसके बाद उत्तर भारत से बर्फीली हवा आनी शुरू होगी।राजस्थान समेत अन्य राज्यों के तापमान में गिरावट होगी। झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में तड़के से मेघ छाए रहे और हल्की बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण लोग सूर्योदय के बाद भी लोग घरों में दुबके रहने पर विवश रहे। जयपुर जिले समेत नागौर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ में तडक़े से घना कोहरा छाया रहा। हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन रेंगते हुए चले। मौसम केंद्र जयपुर ने आज जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
बीती रात अलवर जिला और हनुमानगढ़ का संगरिया सबसे सर्द रहा। अलवर में बीती रात पारा 10.2 डिग्री रहा जो सिरोही के 11.4 डिग्री तापमान से भी कम रहा है। संगरिया में पारा 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर 12, पिलानी 12.2, श्रीगंगानगर 12.4, फतेहपुर 12.2, जैसलमेर 13.8, चित्तौ? 11.8, चूरू 13.9 और जयपुर में बीती रात पारा 15.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। बीती रात कोटा 17.7 डबोक 16.2, फलोदी 15.8, जोधपुर 16.5, अंता 19.0, करौली 18.3, डूंगरपुर 19.3, बा?मेर 14.5 और अजमेर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा। हालांकि रात में सर्द हवा चलने पर मौसम सर्द रहा। दिसंबर के पहले दिन बीकानेर में अलसुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला। हल्की गुलाबी ठंड के बीच शहर में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। घने कोहरे के चलते राजमार्गों पर ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में भी वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई लेकिन शुक्रवार को सुबह दस बजे तक भी शहर कोहरे की आगोश में लिपटा रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।