भरपूर मस्ती, उत्साह, उल्लास और उमंग के बीच बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल आजू गूजा शुरू
बीकानेर, 16 जनवरी (हि.स.)। भरपूर मस्ती, उत्साह, उल्लास और उमंग के बीच तीन दिवसीय बीकानेर चिल्ड्रन फेस्टिवल 'आजू गूजा 2.0' शुक्रवार को शुरू हुआ। राजकीय डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में हजारों बच्चों के बीच बड़े भी बच्चे बने नजर आए। हर ओर मस्ती और बच्चों की 80 से अधिक गतिविधियां सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। पूरा स्टेडियम बच्चों की दुनिया बना दिखा। जहां बच्चे पेंटिंग करने, पुस्तकें पढ़ने, चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाते, पेपर मैसी की कला सीखते रहे।
बच्चों के बीच बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर सहित जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने 'आजू गूजा' थीम पर नृत्य के साथ भरपूर मस्ती करते दिखे।
जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और मलंग फोक फाउंडेशन के साथ आयोजित 'आजू गूजा 2.0' इस बार विशेष रहा। निर्धारित समय से पहले हजारों बच्चे स्टेडियम पहुंच गए। अतिथियों ने 'आजू गूजा' ध्वज का आरोहण किया और फेस्टिवल की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान दोनों विधायकों और जिला कलेक्टर ने एक साथ सौ पतंगें और एयरोप्लेन उड़ाए।
विधायक सिद्धि कुमारी ने बचपन में 'लुक्कम छुपाई', जेठानंद व्यास ने 'धार धुक्कड़' और जिला कलेक्टर ने 'इक्कड़ बिक्कड़' जैसे खेल जमकर खेलने की जानकारी दी।
गोपाल सिंह चौहान ने तीन दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आरजे मयूर और मनीष फ्रीमैन ने बच्चों को अनेक रोचक गतिविधियां करवाई।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

