राम आयेंगे हेरिटेज फेस्ट में बच्चों ने भजन गायन से किया मंत्रमुग्ध
जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। राम कृपा बिनु सुनु खगराई। जानि न जाइ राम प्रभुताई” हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट पूरे जोश और उल्लास के साथ आयोजित किया आ रहा है और फेस्ट में आज कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमे भजन गायन प्रमुख रही। शहर के स्कूलों के बच्चे इसे लेकर खासे उत्साहित थे। उन्होंने इस फेस्ट मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान् श्री राम की भक्ति में लीन होकर भजन गाये। ‘मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे’, ‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो’, ‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश विजय ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मंदिर प्रभंधन को ऐसा आयोजन करने के लिए बहुत शुभकानाएं दी। आज के आयोजन के निर्णायक मंडल में प्रवीण झा प्रोग्रामिंग हेड ऍफ़ एम् तड़का, यामिनी टाक प्रसिद्द भजन गायिका, विक्रम श्रीवास्तव संगीत विशारद इन तबला उपस्थित थे। आज भजन गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने तुलसीदास, सूरदास, मीरा बाई, हरिदास, वल्लाभाचार्य के शास्त्रीय भजन गाये। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने शास्त्रीय राग जैसे द्रुपद, धामर, तराना, ठुमरी, टप्पा, त्रिवट, ख्याल ज्ञान, गजल, चतुरंग आदि की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास उपस्थित थे। उन्हने बच्चों के भजन गायन की बहुत सराहना कीद्य हरे कृष्ण मूवमेंट का हेरिटेज फेस्ट जयपुर का सबसे बड़ा कल्चरल कार्निवाल है जिसमे हर साल शहर के अलग अलग स्कूलों के हज़ारों बच्चे भाग लेते हैं। विजेताओं को इनाम में 6 लाख तक के पुरस्कार दिए जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।