चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल बुधवार से, दिखाई जाएगी 21 देशों की 55 फ़िल्में
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। जयपुर में बुधवार से शुक्रवार तक वैश्विक बाल सिनेमा की अठखेलियों का नजारा देखते ही बनेगा। मौक़ा होगा सातवें आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स के आयोजन का। ये फेस्टिवल्स 28 से 30 अगस्त तक जयपुर के आठ स्कूल्स रावत पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, महाश्वेरी पब्लिक स्कूल प्रतापनगर, डॉल्फिंस हाई स्कूल प्रतापनगर, महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल महल योजना, रायन इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर, सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग, स्नेह पब्लिक स्कूल मुहाना और कलर्स इंटरनेशनल स्कूल नारायण विहार में जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यानी जिफ और आर्यन रोज फाउंडेशन की मेजबानी में निशुल्क आयोजित किया जा रहा है।
इस बार सिनेमा ऑन व्हील्स पर ट्रैवलिंग सिनेमा से स्कूल्स के बच्चे विश्व सिनेमा देखेंगे और सिनेमा हॉल की ही तरह फ़िल्में देखने का आनंद लेंगे। सिनेमा ऑन व्हील्स एक ट्रक में सिनेमा हॉल डिजाइन किया गया है। ये सिनेमा खुद चलकर स्कूल्स तक पहुंचेगा। जहां बच्चे फ़िल्में दिखेंगे। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार सुबह 11 बजे रावत पब्लिक स्कूल की सहभागिता से निर्मला ऑडिटोरियम जयपुर में होगी। इस दौरान विजेता फिल्मकारों को अवार्ड दिए जाएंगे।
फेस्टिवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि ओपनिंग सेरेमनी में देश विदेश से फिल्मकार भाग लेने जयपुर आये हैं। मेहमानों में पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य, चेयरमैन रावत एजुकेशनल ग्रुप डॉ बीएस रावत, जिफ के फाउंडर हनु रोज, जिफ प्रवक्ता राजेंद्र बोड़ा और आयोजन समिति के सदस्य नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहेंगे। बुधवार को अलग अलग विषयों पर आधारित 22 फ़िल्में भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, कोरिया दक्षिण, अमेरिका, चीन, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, नॉर्वे और फ्रांस की फ़िल्में बच्चों को दिखाई जाएगी। भारत से दाल रोटी, अमेरिका से पिंक बेल्ट और पकिस्तान से नायाब फ़िल्में प्रमुख हैं।
खास बात ये है की देश भर में जहां चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल बंद हो चुके हैं, भारत सरकार द्वारा आयोजित चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल भी बंद हो चुका है, वहीं जयपुर के लिए गौरव की बात है कि 2018 से लगातार चिन्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जिफ द्वारा किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।