चित्रकला एवं हस्तकला प्रदर्शनी में दिखा बच्चों का उत्साह

चित्रकला एवं हस्तकला प्रदर्शनी में दिखा बच्चों का उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
चित्रकला एवं हस्तकला प्रदर्शनी में दिखा बच्चों का उत्साह


जाेधपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 1 वायुसेना जोधपुर में चित्रकला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी एवं विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की व्याख्याता सुगंधाबावा ने किया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संस्कृति, प्रकृति एवं पर्यावरण पर बनाई गई अनेक प्रकार की कृतियां प्रदर्शित की गईं। हस्तकला प्रदर्शनी के अंतर्गत दैनिक जीवन में विज्ञान, कला एवं परंपरागत कौशल को प्रदर्शित करने वाले मॉडल्स प्रस्तुत किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग से कृष्णा हेमावत प्रथम, प्राची जानी द्वितीय, अमन मीणा तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग से त्रिष्णा महापात्रा प्रथम, अस्मिता मीणा द्वितीय, मनस्था मीणा तृतीय स्थान पर रहे। हस्तकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग से चेतन कुमावत प्रथम, रिद्धि द्वितीय, कार्तिक तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग से विष्णु टाडा प्रथम, राघव लोहार द्वितीय तथा मोनिका बिश्नोई द्वितीय, सूर्यांश तृतीय स्थान पर रहे।

इस प्रदर्शनी के संयोजक कला शिक्षक रामानंद शर्मा एवं कार्यानुभव शिक्षक जगदीश कुमार लोहार थे। विद्यालय के उप प्राचार्य मूल सिंह शेखावत ने उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story