नेत्रहीन विकास संस्थान के बच्चों ने जीते छह पदक
जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक के बैंगलुरू में हुई राष्ट्रीय स्तरीय 13वीं जूनियर व सब जूनियर पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में नेत्रहीन विकास संस्थान के बच्चों ने पांच स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया।
संस्थान की सोनू जाट ने 400 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए। कमला पालीवाल ने गोला फेंक में एक स्वर्ण पदक, विष्णु गुर्जर ने 400 मीटर व 1500 मीटर में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए। वहीं लोकेन्द्र सिंह शेखावत ने 400 मीटर दौड़ में एक रजत पदक प्राप्त किया। टीम मैनेजर सूरज शर्मा एवं कोच अरविन्द वैष्णव ने बच्चों की शुरुआत से तैयारी एवं बच्चों को चैंपियनशिप के लिए प्रोत्साहित किया। राजस्थान में संस्थान के पांच स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त करने पर संस्थान अध्यक्ष सुशीला बोहरा ने बच्चों को इसी तरह प्रयास एवं खेल में संस्थान व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के शिक्षकों व बच्चों ने विजेता खिलाडिय़ों का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।