मॉडल यूनाइटेड नेशंस में बच्चों ने ढूंढे वैश्विक समस्याओं के समाधान

WhatsApp Channel Join Now
मॉडल यूनाइटेड नेशंस में बच्चों ने ढूंढे वैश्विक समस्याओं के समाधान


-देशभर के 65 से अधिक स्कूलों के 800 छात्रों ने लिया भाग

जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 800 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएं एक छत के नीचे इकट्ठा हुए। मौका था मायराकी और सिटी वन इनिशिएटिव के संयुक्त संयोजन में आयोजित शैक्षिक सिमुलेशन पिंक सिटी मॉडल यूनाइटेड नेशंस के पहले दिन का, जिसमें स्कूली छात्रों ने दुनिया भर में चल रही समस्याओं एवं घटनाक्रमों पर चर्चा की और सुझाव भी दिए। इस शैक्षणिक सिमुलेशन के पहले दिन कई सेशंस हुए, जिनमें देशभर से 65 स्कूलों के छात्र इस आयोजन में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाते और समस्याओं के समाधान खोजते हुए दिखाई दिए। जयपुर सांसद मंजू शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं।

सांसद शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर शहर में इतना बड़ा शैक्षिक आयोजन होना अपने आप में एक सुखद अनुभव है। इतने सारे बच्चे, जो वैश्विक समस्याओं पर समाधान खोज रहे हैं, वो मौजूदा समय में बेहतर शिक्षा पद्धति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे बेहतर सीखने की दिशा में आगे बढ़ते हैं, जिससे उनके कौशल का सर्वांगीण विकास होता है।

इवेंट के पार्टनर मायराकी के संस्थापक लक्ष्य लश्करी और सिटी वन इनिशिएटिव के संस्थापक शिवांश आहूजा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिंक सिटी मॉडल यूनाइटेड नेशंस का यह मंच बच्चों में सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ावा देगा। साथ ही राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक पेश करता ये इवेंट छात्र सम्मेलनों के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

मॉडल यूनाइटेड नेशंस में 800 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इनमें से 200 से अधिक बच्चे जयपुर के बाहर से आए हैं। इन सभी ने वैश्विक घटनाक्रमों पर गंभीर रूप से चर्चा की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महती भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story