अलवर में बोरिंग की झिरी में गिरे पांच साल के बच्चे को सकुशल निकाला
अलवर, 27 मई(हि.स.)। जिले के लक्ष्मणगढ़ में बोरिंग की झिरी में गिरे पांच साल के एक बच्चे का मंगलवार को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बे के कनवाड़ा मोड़ के पास पांच वर्षीय बच्चा गोलू पुत्र पप्पी सुबह करीब ग्यारह बजे बोरिंग की झिरी में गिर गया था। बताया जा रहा हैं बच्चे उस समय नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। बच्चा करीब 20 फीट की गहराई पर अटका हुआ था। हादसे के तुरंत बाद प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी महोकम सिंह सिनसिनवार व डीएसपी मौके पर पहुंचे। अलवर से भी राज्य आपदा प्रबंधन (एसडीआरएफ) टीम मौके पर पहुंची। तुरंत जेसीबी की सहायता से बोरिंग के पास खुदाई की गई। तपती दोपहरी में प्रशासन और ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई। बच्चे को जेसीबी की सहायता से बोरिंग के पास खुदाई कर सकुशल निकाल लिया गया। बच्चे को निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से लक्ष्मणगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चा अभी चिकित्स्कों की निगरानी में हैं। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।