झुंझुनू के स्कूल में करंट लगने से बच्चे की मौत
झुंझुनू, 3 जुलाई (हि.स.)। झुंझुनू जिले के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने गए एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। मामला धनुरी थाना क्षेत्र का है। मृतक कार्तिक (10) पुत्र बाबूलाल खेतड़ी का रहने वाला था। वह ननिहाल आया हुआ था। कार्तिक बुधवार सुबह अपने साथियों के साथ सोनासर की गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मिड-डे मील खाने के लिए गया था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार कार्तिक स्कूल में बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान पानी पीने के लिए टंकी के पास गया। टंकी के पास पानी की मोटर लगी हुई थी। इस दौरान कार्तिक मोटर के तार को छू गया और उससे करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह अचेत होकर गिर गया। हादसे के बाद स्कूल स्टाफ बच्चे को झुंझुनू के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद मासूम का शव परिजन को सौंपा गया। जिस समय हादसा हुआ वहां कार्तिक के साथ स्कूल के अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। गनीमत रही कि वे करंट की चपेट में नहीं आए अन्यथा हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद महला ने बताया- बच्चा मिड-डे मील का दूध पीने के बाद पानी पीने के लिए गया था। उसका हाथ तार के टच हो गया। इसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कार्तिक खेतड़ी में 7वीं कक्षा का छात्र था। पिता बाबूलाल दुबई में 5 साल से मजदूरी करते हैं। मां अनिता गृहिणी हैं। कार्तिक का एक छोटा भाई है जो 5वीं क्लास में पढ़ता है।
कार्तिक के मामा संजय कुमार ने बताया कि उसका भांजा कार्तिक करीब 17-18 जून को मेरे पास आया था। उसने बताया था कि वह 3 जुलाई को वापस जाएगा। इस बीच आज हादसा हो गया। कार्तिक और मेरा बेटा आज पहली बार सरकारी स्कूल गए थे। जब मैं घर लौटा तो मैंने बच्चों के लिए पूछा तो पता चला कि वो स्कूल गए हैं। इस बीच सूचना मिली कि स्कूल स्टाफ कार्तिक को झुंझुनू हॉस्पिटल लेकर गए हैं। स्कूल में मोटर के तार से करंट आया था। बच्चे के सिर में चोट लगी थी और उसके नाक में से खून बह रहा था। उसकी स्कूल में ही मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।