सडक हादसे में बालक की मौत
Aug 6, 2023, 18:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
धौलपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर धौलपुर पंचायत समिति कार्यालय के निकट बस की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक आरव पुत्र रवि निवासी शास्त्री नगर सेक्टर नंबर दो धौलपुर रविवार सुबह अपनी मां के साथ में घूमने आया था। तभी एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आ गया। हादसे के बाद आरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सोंप दिया। पुलिस ने निजी स्कूल की बस को जब्त करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

