सरकार पूरे विश्वास और ताकत से चलेगी : गर्ग
जोधपुर, 13 जून (हि.स.)। विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी ताकत और विश्वास के साथ चलेगी। चुनावी नतीजे ज्यादा बुरे नहीं है। मोदीजी के फैसले शुरू से ही कड़े रहे है और वे इस तीसरे कार्यकाल में भी देखने को मिलेगा। वे जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री है जो तीसरी बार प्रधानमंत्री बने है। वे आज जोधपुर प्रवास पर पहुंचे और मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राजस्थान के चार लोगों के केंद्र में प्रतिनिधित्व दिया है मोदीजी का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बार सांसद कम मंत्री ज्यादा है ऐसे में हम कुछ अच्छा कर पाएंगे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बारे में कहा कि वे राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और वे वैभव को जिताने के लिए जालोर में घूमे है। भाजपा की इससे बड़ी ताकत क्या होगी। जालोर हमारा मजबूत गढ़ है उन्हें वहां आना ही नहीं चाहिए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।