दो मार्च को नवलगढ़ आयेंगे मुख्यमंत्री
झुंझुनू, 1 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार, दो मार्च को जिले के नवलगढ में यमुना जल समझौता होने के बाद आभार सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर बीजेपी कार्यालय में विधायक विक्रमसिंह जाखल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज थे।
इस मौके प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शेखावाटी की वर्षों पुरानी लंबित मांग को पूरा कर सौगात दी है। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि मुख्यमंत्री का नवलगढ़ में आना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पब्लिक से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यमुना जल समझौते से शेखावाटी की जनता से फायदा होगा।
बैठक में जिला परिषद सदस्य बीरबलसिंह गोदारा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सैनी, पूर्व प्रधान गजाधर ढाका, विधानसभा संयोजक सुभाष लांबा, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, मोहरसिंह दूत, रामावतार नारनोलिया व प्रमोद सिंघानिया भी मौजूद थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।