मुख्यमंत्री शुक्रवार को चूरू, सीकर और चाकसू के दौरे पर
जयपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को चूरू, सीकर और चाकसू के दौरे पर रहेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री जयपुर से चूरू रवाना होंगे। सुबह सवा दस बजे चूरू पहुंच वे प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे। वे दोपहर 12 से पौन बजे तक पुलिस लाइन में लोकसभा भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झांझडिया के समर्थन में सभा में मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोपहर सवा बजे सीकर के लक्ष्मणगढ़ पहुंच कर दोपहर दो से तीन बजे तक लोकसभा भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के समर्थन में आयोजित सभा में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर सवा तीन बजे सरवडी धोद में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम साढे चार बजे सांगलिया धूणी पहुंच स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम सवा पांच बजे चाकसू के लिए रवाना हो जाएंगे और करीब छह बजे चाकसू पहुंचकर दौसा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीना के समर्थन में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि आठ बजे जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।