मुख्यमंत्री ने त्रिनेत्र गणेश मन्दिर महंत को भेजा अभिनंदन पत्र, की खुशहाली की कामना
सवाईमाधाेपुर, 21 जुलाई (हि.स.)। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच को अभिनंदन पत्र भेजा गया है। देवस्थान विभाग के अधिकारी मंहत संजय दाधीच से मिले और मुख्यमंत्री का अभिनंदन पत्र प्रदान किया।
त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिनेत्र गणेश के अनन्य भक्त है। वे समय-समय पर सपरिवार त्रिनेत्र दरबार मे ढोक लगाने आते हैं। त्रिनेत्र गणेश मंदिर में लक्खी मेले का आयोजन किया जाना है। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट से लगातार सम्पर्क में हैं। देवस्थान के अधिकारी रविवार को महंत के आवास पर पहुंचे। अधिकारियों ने महंत संजय दाधीच का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और अभिनंदन पत्र प्रदान किया।
अभिनंदन पत्र में त्रिनेत्र गणेश से प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की गई है। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने त्रिनेत्र गणेश मन्दिर ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।