मुख्यमंत्री रविवार को ब्यावर जिले के एक दिवसीय दौरे पर

मुख्यमंत्री रविवार को ब्यावर जिले के एक दिवसीय दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री रविवार को ब्यावर जिले के एक दिवसीय दौरे पर


मुख्यमंत्री रविवार को ब्यावर जिले के एक दिवसीय दौरे पर


अजमेर, 15 जून (हि.स.)। ब्यावर के जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रविवार के ब्यावर दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का जायजा लिया। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने आशापुरा माता धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में आयोजकों से चर्चा की एवं तैयारी के संबंध में फीडबैक लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात व्यवस्था को लेकर तैयारियां जांची एवं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां रखने के दिशा निर्देश दिए। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को प्रातः 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रातः 11:50 बजे ब्यावर के कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 से दो बजे तक आशापुरा माता धाम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन आशीर्वाद समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.05 बजे कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे एवं दोपहर 2:10 बजे कॉलेज ग्राउंड हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story