मुख्यमंत्री का भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों का दो दिवसीय दौरा रविवार से

मुख्यमंत्री का भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों का दो दिवसीय दौरा रविवार से
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री का भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों का दो दिवसीय दौरा रविवार से


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार से भीलवाड़ा और बांसवाड़ा जिलों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को दोपहर एक बजे भीलवाड़ा पहुंचेगे। शर्मा वहां चित्रकूट धाम में हरित संगम 2024 में शामिल होंगे। दोपहर पौने 03 बजे आसींद तहसील के कालियास गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कैम्प का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब 5.15 बांसवाड़ा पहुंच जाएंगे। रात्रिविश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 15 जनवरी को सुबह 10.15 बजे त्रिपुरा सुंदरी में दर्शन करेंगे। 11 बजे तलवाड़ा खेल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल होकर लाभार्थियों से संवाद कर सभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story