मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी ऑक्सीजन सपोर्ट पर, आईसीयू में भर्ती
जयपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शर्मा की मां गोमती देवी को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्णा की मां गोमती देवी को मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ आ रही थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया। फिलहाल गोमती देवी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बताया जाता है कि गोमती देवी का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है। चेस्ट में सीओ2 लेवल बढ़ा हुआ है। डॉक्टर विवेक भारद्वाज की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है। डॉक्टर विवेक भारद्वाज ने बताया कि 24 घंटे तक सीएम की मां को ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।