मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। भारत के सौर मिशन पर भेजा गया आदित्य एल1 शनिवार को अपनी मंजिल एल1 पॉइंट पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत की इस असाधारण उपलब्धि पर भारतीय वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की सफलता में यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रेरणा और वैज्ञानिकों की अथक मेहनत परिश्रम का ही परिणाम है कि हम अंतरिक्ष में उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं । वह सभी वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।