मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मतदान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मतदान


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया मतदान


जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत राजस्थान की बारह लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह सात बजे के पहले ही बूथों पर वोटरों की लंबी कतार लग गई थी। लोकतंत्र के इस उत्सव में आम मतदाताओं के साथ साथ दोनों राजनीतिक दलों में चुनाव को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। पहले चरण के चुनाव में सभी सियासी दलों के दिग्गज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जगतपुरा, जयपुर स्थित नवोदय महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अपना वोट डाला। सीएम भजनलाल ने प्रदेश की जनता से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने एक बार फिर से राजस्थान की सभी पच्चीस सीट जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा गठबंधन चार सौ के पार सीटों पर जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में एक बार फिर से पच्चीस सीटों पर जीतने की हैट्रिक लगेगी। उन्होंने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है।विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story