मुख्यमंत्री भजनलाल एक मार्च को उदयपुर दौरे पर
उदयपुर, 29 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार 1 मार्च को उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शर्मा शुक्रवार सुबह 10 बजे विशेष विमान से दिल्ली से प्रस्थान कर 11.15 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे गोगुंदा पहुंचेंगे। वे वहां देवास तृतीय व चतुर्थ परियोजना का शिलान्यास करेंगे और गोगुंदा बस स्टेण्ड के समीप स्थित प्रताप चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा गोगुन्दा से 12.45 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे मावली पहुंचेंगे और मावली में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री मावली से दोपहर 2.15 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगे और यहां से 2.30 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा, एस्कॉर्ट, प्रोटोकॉल व समन्वय, कारकेड व यातायात व्यवस्था, परिवहन, आवास, चिकित्सा, अग्निशमन वाहन सहित तमाम अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।