मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर आएंगे, सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन
जोधपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को दोपहर जोधपुर आएंगे। वे सोमवार को सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद उम्मेद स्टेडियम में चुनावी सभा में भाग लेंगे। इस चुनावी सभा को प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को दोपहर जोधपुर आएंगे। वे रविवार सुबह साढ़े दस बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर नागौर के भैरूंदा जाएंगे। वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से दोपहर साढ़े बारह बजे निकलकर खींवसर के इसरनावड़ा जाएंगे। वहां पर चौधरी गिरधारीराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसरनावड़ा से दोपहर दो बजे रवाना होकर ढाई बजे जोधपुर पहुंचेंगे। गहलोत अगले दिन सोमवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट मेंं शुभ मुहूर्त में करीब सवा ग्यारह बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मेद स्टेडियम पहुंचेंगे। वहां खडग़े गहलोत के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।