आईपीडी टावर का 15 मंजिल का ढांचा तैयार, मेडिकल उपकरण लगाने के लिए दिए अस्पताल प्रशासन को निर्देश
जयपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव यूडीएच वैभव गालरिया ने जेडीए अधिकारियों के साथ आईपीडी टॉवर का दौरा कर परियोजना की प्रगति की जानकारी ली।
प्रमुख शासन सचिव यूडीएच ने बताया कि आईपीडी टॉवर के 15 मंजिल तक के ढांचा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को आंतरिक साज-सज्जा का कार्य समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रिंसिपल मेडीकल कॉलेज को आईपीडी टॉवर में अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरणों का क्रय कर स्थापित (फिक्सिंग) करने के लिए निर्देश दिए, इससे लोकार्पण के समय आईपीडी टॉवर (अस्पताल) क्रियाशील (फंक्शनल) स्थिति में हो सके। अधिकारियों को कार्डियालॉजी सेंटर का कार्य 30 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आईपीडी टॉवर के शेष स्ट्रक्चर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए है।
दौरे के पश्चात् प्रमुख शासन सचिव ने प्रिंसिपल मेडीकल कॉलेज कक्ष में आईपीडी टॉवर एवं कार्डियालोजी सेंटर के सफल क्रियान्वयन के लिए मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर्स एवं जेडीए अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आईपीडी टॉवर एवं कार्डियालोजी सेंटर के क्रियाशील (फंक्शनल) होने से पूर्व फैसिलिटी मैनेजमेंट के लिए निविदा (टेंडर) आंमत्रित करने के निर्देश दिए। इसके लिए एसएमएस मेडीकल कॉलेज की ओर से डॉ. दिनेश गौतम एवं जेडीए की ओर से निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम देवेन्द्र गुप्ता को अधिकृत किया गया है। एसएमएस अस्पताल में बनाया जा रहा आईपीडी टावर देश का सबसे बड़ा टावर होगा। इस बिल्डिंग में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए 16 लिफ्ट के साथ दो मंजिल पर पार्किंग विकसित की जाएगी। इस परियोजना में 20 ऑपरेशन थिएटर, 100 ओपीडी काउंटर, दो मंजिला बेसमेंट, 1200 बेड, एयर एम्बुलेंस के लिए छत पर हेलीपेड, पहली मजिल पर संगोष्ठी कक्ष, मेडिकल साइंस गैलरी एडमिशन ब्लॉक, दूसरी मंजिल पर रेडियोलॉजी सेवा, डायग्नोस्टिक, एमआरआई सिटी स्कैन, तीसरी मजिल पर छह आईसीयू वार्ड और संबंधित सेवाएं, चौथी मजिल पर पोस्ट और प्रीआपरेटिव वार्ड, न्यूक्लियर मेडिसन, लैब एरिया साथ ही जनरल वार्ड, कॉटेज और डीलक्स रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।