मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के सीने में दर्द होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती
जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता की मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था। मेडिकल जांच में सामने आया कि गुप्ता को सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई थी और प्रारंभिक जांच में सामने आया कि खाना फंसने से सांस लेने में तकलीफ हुई।
जानकारी के अनुसार मुताबिक मंगलवार सुबह घर पर भोजन करने के दौरान ही प्रवीण गुप्ता को सीने में दर्द हुआ था। सांस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें सुरक्षा गार्डों और घर के दूसरे सदस्य ने संभाला। इसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया था। उनकी ईसीजी रिपोर्ट नॉर्मल है। प्रारम्भिक जांच और डॉक्टरों से हुई बात में सामने आया है कि उनको पहले सीने में दर्द हुआ था। इसके बाद सांस लेने में तकलीफ हुई थी। ईसीजी, ब्लड की जांच और एक्स-रे करवाने और प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इसके बाद उन्हें होश आ गया और उनकी तबीयक भी ठीक है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।